इस साल कब है योगिनी एकादशी, यहां जानिए विष्णु जी खुश करने का तुलसी सा जुड़ा उपाय

Yogini ekadashi 2025 tithi : हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है. यह व्रत भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है. हर साल आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल यह उपवास 21 जून 2025 को रखा जाएगा. ऐसे में आप इस दिन तुलसी से जुड़े उपाय (tulsi upay) करके भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में…

योगिनी एकादशी को क्या करें – What to do on Yogini Ekadashi

योगिनी एकादशी के दिन सुबह में स्नान के बाद विष्णु जी को अतिप्रिय तुलसी के पौधे की विधिवत पूजा करें. इस दिन आप तुलसी को धूप-दीप जलाएं और  ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें. साथ ही 7 बार परिक्रमा करिए.

तुलसी दल का भोग लगाएं

वहीं, इस दिन आप भगवान विष्णु के भोग में तुलसी दल जरूर डालें, क्योंकि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग स्वीकार नहीं करते हैं.

तुलसी की माला जपें

इस दिन आप तुलसी की माला या फिर तुलसी माला से जप भी कर सकते हैं. इससे आपके आस-पास की नकारात्मकता दूर होगी. यह आपके मन को शांत भी करेगा.

तुलसी विवाह करा सकते हैं

योगिनी एकादशी के दिन आप शाम के समय तुलसी विवाह भी करा सकते हैं. यह बहुत पुण्यकारी माना जाता है. इसके अलावा आप योगिनी एकादशी के दिन तुलसी का पौधा भी लगा सकते हैं. इससे घर में सकारात्मकता आती है.

ब्राह्मणों को दान दक्षिणा दें

इस दिन भगवान विष्णु की मूर्ति को गंगाजल से नहलाकर, चंदन, रोली, धूप, दीप, पुष्प से पूजन और आरती करें. इसके बाद जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दीजिए.

अगले दिन सूर्योदय के समय ईष्ट देव को भोग लगाकर, दीप जलाकर और प्रसाद का वितरण कर व्रत खोलें. मान्यता है कि ये व्रत करना 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर है. इस दिन आप व्रत नहीं रहते हैं तो भी चावल का सेवन न करें.

Leave a Comment